कन्नौद, (कमल गर्ग \’राही\’)। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर खातेगाव कन्नौद विधानसभा क्षेत्र में भाजयुमो के कार्यकर्ताओ व पदाधिकारीयो ने विधायक आशीष शर्मा के नेतृत्व मे बाइक रैली निकाली। यह बाइक रैली
नगर पंचायतचौराहे से निकाली गई। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर यह विजय संकल्प रैली निकाली गई, जो पूरे विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण करेगी।
रैली में नप अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, भारत शर्मा, राधेशयाम जाट, राजेश जोशी, राजेश चौहान, राधू खत्री, गुड्डू माली, दिनेश परमार, संजय झाझोट, नरेन्द्र दरबार, मांगीलाल खत्री सहित कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी साथ थे।
