कन्नौद, (कमल गर्ग राही)। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत जनपद पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत बहिराबद मे मुस्लिम समाज का सामुहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 55 जोड़ो का निकाह संपन्न हुआ।

शहरकाजी रमजान भाई ने निकाह की रस्म करवाई। इस मौके पर जनपद अध्यक्ष ओम पटेल, कैलाश कुंडल, सादिक खान, रमजान खा, गौतम मंटू गुर्जर, सरपंच रफीक खा ने दुल्हा व दुल्हन को आशीर्वाद दिया।