आतंक के खिलाफ लोगों में दिखा गुस्सा, कश्मीर में धारा 370 हटाने की मांग

सेना फंड के लिए तहसीलदार को सौपी राशी,विरोधस्वरूप बागली रहा पूर्णतः बन्द

बागली(सोमेश उपाध्याय)। पुलवामा में हुए आतंकी हमले में ४२ जवानों की शहादत के बाद से ही नगर में तीखा आक्रोश देखा जा रहा था।बागली सहित आस पास के गाँवो में विभिन्न संगठनों के बैनर तले आतंकवाद व पुतला दहन किया जा चुका है।

Rai Singh Sendhav

इसी तारतम्य में मंगलवार को पूरा नगर बन्द रहा।हालांकि अस्पताल व दवा दुकान को बन्द से मुक्त रखा गया था।दोपहर बाद लोग सडक़ पर उतरकर आतंकियों के खात्मे की मांग करते रहे।स्थानीय गाँधीचोक पर लोगो का हुजूम एकत्रित हुआ।जहा से हाथों में तिरंगा लिए युवा आगे चलते रहे।इसी श्रृंखला में द्वितीय पंक्ति में महिलाए चल रही थी।यात्रा में युवाओ के साथ ही बुजुर्ग से लेकर बच्चे तक पहुंचे। तहसील कार्यालय में एसडीएम रानी बंसल की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार प्रतिभा भाभर के समक्ष महामहिम राष्ट्रपति के नाम कश्मीर में धारा 370 हटाने की मांग का ज्ञापन सोपा गया।ज्ञापन में कहा गया कि कश्मीर में लागू धारा 370 आतंकीयों को पोषित व पल्लवित करने वाली है, जो आजादी के बाद तुष्टिकरण की नीतियों के तहत लागू की गई थी।उक्त धारा से संरक्षण पाकर अलगाववादी व आतंकवादी भारतीय सेना व पुरे भारत के नागरीकों को अपना निशाना बनाते रहे हैं। आजादी के बाद से आज तक हमारे देश को इस कलंकित कृत्य के कारण कई नुकशान उठाने पडे है | ज्ञापन का वाचन नपाध्यक्ष अमोल राठौर ने किया।इसी के साथ पेट्रोल पंप भी दोपहर में कुछ समय के लिए बंद रहे।

व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष राजेश बजाज ने कहा हमले का सही जवाब देना चाहिए।वरिष्ठ अभिभाषक प्रवीण चौधरी ने कहा कि अब मन की नही गन की बात की आवश्यकता है,सरकार ठोस कदम उठा कर आतंकियों का सफाया करे।मुकेश कुमार गुर्जर ने कहा की कश्मीर के आतंकी संगठन से जुड़े लोगों पर भी कार्रवाई हो, तभी आतंकवाद जड़ से खत्म होगा। अन्य लोगों ने यहां तक कहा कि पाकिस्तान के चार टुकड़े कर देना चाहिए।इस दौरान कमल सोनी,श्यामा तोमर,सन्दीप यादव,महेंद्र पाटीदार,देवेंद्र उपाध्याय,प्रताप सिंह डॉबी,सोमेश उपाध्याय,श्रीराम पाटीदार,सन्दीप जायसवाल,शंकर राठौर ,धर्मेंद्र गुरु,चन्दन नटेरिया,जितेंद्र चावड़ा,बहादुर बदुरिया,अमित धूलिए,अजीज मन्शुरी,बुरहानुद्दीन बोहरा,पुरुषोत्तम सिसौदिया,दीपक शर्मा, सरपँच पवन राठौर,भादर जोधा,आलोक शर्मा,ईशान उपाध्याय,पवन आचार्य, गोविन्द यादव,कुणाल चौधरी, अजय पटेल,लोकेश राठौर,तरुण गुप्ता,सुमित खुबानी,अजय सोनी,गोपी शर्मा,आशीष कारपेन्टर,समेत बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे।संचालन श्री चौधरी ने किया व आभार आशीष सिसोदिया ने माना।सुरक्षा के मद्देनजर टीआई जयराम चौहान दल बल के साथ मौजूद रहे।

महिलाए भी रही शामिल-तिरंगा यात्रा में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया।शोभा सिसोदिया,सन्ध्या शिवहरे,कीर्ति पंचोली,कीर्ति शर्मा,शिला चावड़ा समेत महिलाए शामिल थी।

सेना फंड में सौपी राशि-सामाजिक कार्यकर्ता आशीष सिसौदिया, सोमेश उपाध्याय,नीरज टाँक व अन्य युवाओ द्वारा पूरे नगर से सैनिक सहायता कोष हेतु करीब 17 हजार से अधिक की राशि एकत्रित की गई थी।जिसे तहसीलदार को सौपा गया।वही नगर के 6 वर्षीय बालक स्पर्श धूलिए ने अपनी गुल्लक फोड़ करीब 200 रुपये के सिक्के सहायता कोष हेतु दिए।

विभिन्न संगठनों ने दी श्रधांजलि-

इसी के साथ जटाशंकर सेवा समिति,भाजपा,कांग्रेस, अभिभाषक संघ, व्यापारी संघ, अभिव्यक्ति मंच,बाबा रामदेव ग्रुप,पेंशनर संघ सहित अन्य सामाजिक संगठनों, स्कूल कॉलेजों के छात्रों ने आदि ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks