गंभीर घायलों को किया इंदौर रेफर
कन्नोद, (कमल गर्ग \”राही\”) कुसमानिया- दीपगांव मार्ग पर स्थित निवारदी पटरानी के बीच बारात लेकर जा रही है कि ट्रक ट्राली पलट गई इस दुर्घटना में एक की मौत हो गई और दो गंभीर घायल हुए हैं। घायलों को कन्नौद के सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद इंदौर रेफर किया गया है।

ट्रैक्टर ट्राली बारात लेकर रतनपुर से पानीगाँव जा रही थी। ट्रैक्टर ट्रॉली सुरेश पिता खुमसिंह बारेला की बताई गई है। बताया गया है कि ट्रैक्टर चालक तेज गति और लापरवाही से अपना वाहन चला रहा था जिससे असंतुलित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलटी खा गई। सूचना मिलने पर डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सिविल अस्पताल कन्नौद लाया गया। इस दुर्घटना में मचवास निवासी गेलसिंह की मौत हो गई।
घायलों में अशोक पिता लक्ष्मण, सुंदरलाल पिता सिरदार, कमलसिंह पिता खुमसिंह, पूनम पिता खुमसिंह, पुनमसिह पिता खुमसिह, .राजेश पिता खुटिया, जितेँद पिता खूमसिंह, लालसिह पिता गथचरिया, कोतवाल पिता गंगाराम, इंदरसिंह पिता रेजला सभी निवासी रतनपुर बताए गए हैं। खातेगांव पुलिस मामले की जांच कर रही है।