बागली, (सोमेश उपाध्याय)। विगत पांच दिनों से नल द्वारा जलापूर्ति न होने के कारण वार्ड क्र.७ की पार्षद कविता तंवर के नेतृत्व में सौ से अधिक महिलाओं ने जल व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रख जल संकट से रहवासियों को निजात दिलाने के लिए ज्ञापन पत्र मुख्य नगर परिषद अधिकारी मुकेश चौबे व नगराध्यक्ष अमोल राठौर को सौंपा पार्षद प्रतिनिधि राजेश तंवर ने बताया की वार्ड की जलसमस्या के स्थाई निराकरण हेतु वे विगत वर्षों से मौखिक वह लिखित रूप से नगरीय प्रशासन को अवगत करा चुके हैं वार्ड की एकमात्र पुरानी कुन्डी सफाई ना होने के कारण गाद से भरी हे साथ ही एकमात्र बोरिंग सुख जाने तथा नल ना आने के कारण समस्या जटिल हो गई है समस्या के स्थाई निराकरण के लिए वार्ड वासियों ने नवीन बोरिंग लगाने व कुंडी की सफाई की मांग नगर अध्यक्ष से की ज्ञापन का वाचन पार्षद प्रतिनिधि राजेश तंवर ने किया इस दौरान सत्यनारायण तंवर, ओंकार लाल भाटी, डालुराम भाटी,गोलु राठौर,नवाब खां, राधेश्याम भाटी , भारत तंवर, अतुल तंवर, क्रष्णा तंवर, निर्मला तंवर पार्वती तंवर ,संगीता यादव,जानकी तंवर,तारा भाटी उपस्थित थे।।
