कन्नौद, (कमल गर्ग \”राही\”)। कश्मीर के पुलवामा में गुरूवार दोपहर पाकिस्तान द्वारा कराये गये कायराना हमले में भारतीय सेना के 40 से अधिक जवान शहीद हो गए।

इस दुखद घटना से देश हितेषियों ने अत्यंत दुख प्रकट करते हुए नगर में स्थित सेंट जेरोमेस स्कूल में संचालक संजय शर्मा के द्वारा सभी बच्चों को इस घटना के बारे में बताया और 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी के साथ कन्नौद थाने में SDOP निर्भय सिंह अलावा के साथ सभी पुलिश कर्मियों ने भी श्रद्धाजंलि अर्पित की।
नगर में स्थित कन्याशाला प्रांगण में शहीद स्मारक पर सभी देश प्रेमियो ने उपस्थित होकर केण्डल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर मौन धारण किया गया । नगर के नागरिको ने शहीदों को नमन करते हुए सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की है।
कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि
बस स्टेंड पर ब्लाक काग्रेस की ओर से भी कैंडल जलाकर शहीद सैनिको को श्रद्धांजलि दी गई।