कांटाफोड़, (पुरषोतम चौबे)। नगर के बस स्टैंड पर नगर पंचायत द्वारा पूर्व से निर्मित दुकानें जो सड़क निर्माण के समय नगर पंचायत व राजस्व विभाग सयुंक्त कार्यवाही करते हुए तोड़ दी गई थीं। जिनका आज तक नया निर्माण नहीं किया गया। जिसको लेकर दुकानदार नगर पंचायत के गेट पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये हैं।

ज्ञात रहे कि बिजवाड़ से खातेगांव तक सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसे लेकर 10 माह पूर्व नगर के बस स्टैंड पर नगर पंचायत ने सड़क निर्माण में बाधक बन रहीं दुकानों को तोड़ दिया गया था। उस समय तत्कालीन सीएमओ विजय शर्मा ने दुकानदारों को आश्वासन दिया था, कि सभी को नई दुकानें बनाकर दी जाएगी। मगर आजतक भी नगर पंचायत द्वारा दुकानों का निर्माण नहीं होने से आक्रोशित दुकानदार राजेन्द्र शर्मा, बाबू पटेल, हरि मीणा, टेनु भाटिया, बाबी अरोरा, बंटी दरबार, जब्बार शाह, विष्णु मालवीय, कमलेश शर्मा, केदार बिनाकिया, कल्ला सीरा आदि दुकानदारों का कहना है कि लाखों रु में दुकानों को खरीदा था, हमारा तो पैसा भी गया धंधा भी चौपट हो गया। इस सम्बंध में नगर पंचायत सीएमओ गोविंद पोरवाल कुछ भी कहने से बचते रहे।