करीब 10 लाख लाख का 22 किलो गांजा जप्त..
इन्दौर, धार, उज्जैन, देवास के अलावा अन्य सीमावर्ती जिलों में लम्बे समय से कर रहे थे अवैध गांजे की सप्लाय..
इंदौर। क्राइम ब्रांच और किशनगंज थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। गांजा तस्करों से 22 किलो गांजा जप्त किया गया है। जप्त किए गए गांजे का बाजार मूल्य करीब 10 लाख रुपए बताया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी इंदौर सहित समीपवर्ती जिले उज्जैन देवास और धार में करते थे गांजे की सप्लाई।
क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि किशनगंज थाना क्षेत्र में 02 व्यक्ति थैली में गांजा लेकर किसी को सप्लाई करने की फिराक में है।
सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा थाना-किशनगंज पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को धरदबोचा। जिनसे नाम मोहन पिता रड़तिया भिलाला बघेल उम्र-36 वर्ष निवासी-टांगिया प्लॉट फालिया ग्राम चोली मण्डलेश्वर जिला खरगोन व भैयालाल पिता तुकाराम राठौर उम्र-35 वर्ष निवासी- ढकलगांव थाना-सनावद, जिला-खरगौन का होना बताया गया है। उक्त दोनो व्यक्तियों के पास मिली बोरी की तलाशी ली गई जिसमें हरे रंग का तीव्र गंध वाला गांजा जैसा पदार्थ मिला, जिसका परीक्षण करने पर उक्त मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। बोरी में पाये गये गांजा का वजन करने पर उसकी मात्रा कुल लगभग 22 किलो निकली जिसकी बाजारू कीमत 10,00,000/- रूपये (दस लाख रूपये) आंकी गई।
आरोपियों का कृत्य धारा-8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पाये जाने से आरेापीगण मोहन व भैयालाल के विरूद्ध थाना-किशनगंज में अपराध क्रमांक-61/2019 धारा-8/20 स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के तहत पंजीबद्ध किया गया।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे दोनों साथ में इन्दौर, धार, उज्जैन व आस-पास के अन्य सीमावर्ती जिलों में गांजा सप्लाय करने का काम विगत 2-3 साल से कर रहे थे। पेशे से दोनों आरोपी मजदूरी करते थे। किंतु अवैध लाभ अर्जित करने की चाह में दोनों ने गांजे की तस्करी का काम शुरू किया था। दोनों आरोपीगण स्वयं भी नशा करने के आदी हैं।
उपरोक्त कार्यवाही में क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम के साथ थाना किशनंगज पुलिस थाने की भी सराहनीय भूमिका रही है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (शहर) इंदौर द्वारा टीम को नगद ईनाम से पुरूस्कुत करने की घोषणा की गई है।
