बागली(सोमेश उपाध्याय)। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने के लोगों में खासा आक्रोश दिखाई दिया। शुक्रवार को भारतीय किसान संघ के लोगों ने मंडी परिसर में आतंकवाद का पुतला दहन किया। संघ के जिला अध्य्क्ष गोवर्धन पाटीदार ने सरकार से इस घटना पर सख्त कदम उठाने की मांग करते हुए शहीदों को श्रद्घांजलि दी। किसान संघ के सदस्यों ने आतंकवाद एव.पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पुतले पर जूते चप्पलों व लात घुसो से प्रहार कर मंडी गेट पर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया।इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष रामप्रसाद सूर्या,प्रांतीय मंत्री नारायण यादव,जिला उपाध्यक्ष केशर सिंह हम्मड,केदारमल पाटीदार,नारायण मण्डलोई,हुकम चन्द्र यादव, चम्पालाल मुकाती,शान्तिलाल सोलिया,चम्पालाल पाटिदार,राजेश यादव,डालूराम भाटी समेत बड़ी संख्या में किसान संघ के सदस्य मौजूद थे।किसानों ने शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
