कन्नौद। बावड़ी हनुमान नर्मदा मन्दिर पर 12 से 19 तक नर्मदोत्सव मनाया जा रहा है। इस तारतम्य मे माँ नर्मदा का विशेष श्रृंगार किया गया। प्रतिदिन आरती में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हो रहे हैं।

वहीं रसिकनंद जी महाराज की संगीतमय भागवत कथा का श्रद्धालु श्रवण लाभ ले रहे हैं। 15 को भजन तथा 16 को सुन्दर काड का पाठ, 17 को छप्पन भोग ,18 को आर्केस्ट्रा तथा 19 को महाआरती के बाद कन्या भोज होगा।