कन्नौद। कश्मीर के पुलवामा में गुरूवार दोपहर पाकिस्तान द्वारा कराये गये कायराना हमले में भारतीय सेना के 40 से अधिक जवान शहीद हो गए। उनकी शहादत पर विधायक आशीष शर्मा, कैलाश कुंडल, डाक्टर ओम पटेल, श्याम होलानी, सादिक खान,अनिल नागर, रोशन नागर, संजय शर्मा, असम शेख, राजेन्द्र राठी, शैलेंद्र पांचाल, सीताराम धूत, मन्नू भाटिया, श्रीकांत पुरोहित, दीपक अग्रवाल, राधेश्याम जाट, भारत शर्मा, राजू खत्री, नन्दकिशोर मानधनिया, गोविन्द तिवारी, दिनेश चौबे सहित नगर के बड़ी संख्या में नागरिको ने उन्हें नमन करते हुए सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की है।
श्रद्धांजलि सभा शाम 6 बजे..
सेना के जवानों की शहादत पर शहीद भगतसिंह व्यायामशाला द्वारा कन्या शाला परिसर मे शाम 6 बजे शहीदों को श्रध्दा सुमन अर्पित का कार्यक्रम रखा गया है ।
