सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी,मेला क्षेत्र व मंदिर प्रांगण पर नजर

जटाशंकर तीर्थ पर महायज्ञ-मेला आयोजन को लेकर हुई बैठक

लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

बागली, (सोमेश उपाध्याय)। जटाशंकर तीर्थ पर महाशिवरात्रि पर प्रस्तावित पंचकुंडात्मक शिवशक्ति महायज्ञ और सांस्कृतिक मेले की व्यवस्थाओं को लेकर तीर्थ महन्त श्री बद्रीदास जी महाराज के आतिथ्य में एसडीएम रानी बंसल के निर्देशन में बैठक आयोजित की गई ।जिसकी अध्यक्षता तहसीलदार दीपाली जाधव ने की। इसमें शासकीय विभागों के प्रतिनिधियों सहित जटाशंकर सेवा समिति के सदस्य शामिल हुए। बैठक में महायज्ञ आयोजन समिति ने कार्यक्रमों को लेकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। साथ ही शासकीय भागीदारी पर चर्चा हुई।वही समिति द्वारा जल समस्या से अवगत कराने पर समीप गाँव न्याखुट के कुए व नगर परिषद द्वारा टेंकर उपलब्ध कराने की सहमति बनी!
बैठक में आयोजन के दौरान दुपहिया -चारपहिया वाहन प्रवेश निषेध, निःशुल्क पार्किंग, मेला क्षेत्र और मंदिर प्रांगण में सीसीटीवी कैमरे लगाने, गर्भगृह में महिला- पुरुष पृथक-पृथक प्रवेश और बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। साथ ही कथा स्थल और मंदिर प्रांगण में महिला व पुरुष पुलिस बल की तैनाती, मेला कमेटी द्वारा निश्चित की गई भूमि पर शासकीय इंजीनियर द्वारा लेआऊट डालना, पुलिस कंट्रोल रूम, चिकित्सा विभाग का शिविर और 24 घंटे चिकित्सक की उपलब्धता, मेला क्षेत्र में विभिन्ना स्थानों पर अस्थायी टॉयलेट निर्माण का निर्णय लिया गया।बैठक में जनपद सीईओ अमीत कुमार व्यास,सीएमओ मुकेश चौबे,पीडब्ल्यूडी एसडीओ केएस तँवर,पीएचई एसडीओ हेमन्त सेठी,टीआई जयराम चौहान समेत जटाशंकर सेवा समिति के देवेंद्र उपाध्याय,नन्दकिशोर भाटी,शिव शर्मा,मोतीलाल पटेल,इरेश उपाध्याय,शिव उपाध्याय,आनन्द मिश्रा,राजकुमार चावड़ा,ॐ टेलर,प्रताप सिंह डॉबी,सरपँच प्रतिनिधि राजेन्द्र मालवीय,राजेश तँवर समेत तमाम शासकीय अधिकारी,कर्मचारि व जटाशंकर सेवा समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Rai Singh Sendhav

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks