ट्रांसफॉर्मर पर रस्सी बांधकर लगाई फांसी
परिजनों को घर में मिला सुसाइड नोट
2 महीने से वेतन भी नहीं मिला था, जिसके चलते था परेशान
देवास। इटावा क्षेत्र में कमला नगर मस्जिद के सामने एक सहायक लाइनमैन ने ट्रांसफार्मर पर ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को एक सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है जिसमें विभाग के जेई द्वारा भुगतान रोकने से परेशान होना बताया गया है। मृतक लाइनमैन ने एक दिन पहले ही अपने दामाद से बात कर उन्हें भी अपनी पीड़ा बताई थी। मामले में अब पुलिस अनुसंधान कर रही है।

कन्नौद डिवीजन के पानी गांव सीटर के भूरिया गांव में सहायक लाइनमैन के पद पर काम करने वाले प्रेम सिंह पिता विजय सिंह ठाकुर की इटावा क्षेत्र स्थित एक ट्रांसफार्मर पर फांसी के फंदे पर टंगी लाश मिली। प्रेम सिंह का देवास के अनिल श्रीनगर में घर है। साप्ताहिक अवकाश के चलते वह देवास आया था। देवास घर से सोमवार को पानी गांव जाने का कह कर निकले। परिजनों को घर में जैसे ही सुसाइड नोट मिला वह परेशान होकर ढूंढने निकल पड़े। उधर इटावा क्षेत्र में ट्रांसफॉर्मर पर उनके लटके होने की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
क्या लिखा सुसाइड नोट में-
प्रेम सिंह में एसपी व थाना प्रभारी के नाम सुसाइड नोट लिखा है। जिसमें स्पष्ट उल्लेख किया है कि मैं प्रेम सिंह ठाकुर आत्महत्या कर रहा हूं। मेरे मरने का कारण कनिष्ठ यंत्री पानी गांव नरेंद्र बेले हैं। 1 वर्ष से परेशान हूं। मेरा पेमेंट भी रोक दिया है। मेरे परिवार को परेशान मत करना।
इस संबंध में सब इन्स्पेक्टर पतिराम डाबरे का कहना है, की मामले में सुसाइड नोट जब्त किया गया है। मार्ग कायम कर जांच की जा रही है।