अधिकारी ने मानी गलती, कहा-जल्दी सुधारा जाएगा संकेतक…
कन्नौद, (कमल गर्ग \”राही\”)। कन्नौद से पुनासा तक की सड़क बनाई जा रही है। यह सड़क MPRDC बनवा रहा है। कन्नौद से करीब से करीब 10 किलोमीटर दूर खारपा फाटा है जहां से 2 किलोमीटर की दूरी पर गांव खारपा है। संबंधित ठेकेदार द्वारा खारपा फाटे पर जो बोर्ड लगाया गया है, उस पर गांव का नाम खारपा की जगह थारपा लिखवा दिया गया। गलत नाम से संकेतक लगाए जाने की वजह से बाहर से खारपा आने वाले लोग दिग्भ्रमित हो रहे है है। कई लोग इस असमंजस में हैं कि कहीं गांव का नाम तो नहीं बदल दिया गया। इस संबंध में विभाग के ईई राकेश जैन ने कहा की बोर्ड मे गलत नाम हटाकर सही नाम खारपा शीघ्र करवा दिया जावेगा।
