जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में अपूर्व वैष्णव ने जीता रजत पदक

बागली, (सोमेश उपाध्याय)। सूरत के इंडोर स्टेडियम में चल रही राष्ट्रीय जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप मैं मध्य प्रदेश की अपूर्वा वैष्णव ने रजत पदक जीता यह पदक उन्होंने 62 किलो फ्री स्टाइल महिला कुश्ती में जीता रजत पदक प्राप्त करने के सफर में उन्होंने केरला हरियाणा महाराष्ट्र समेत कई प्रदेशों की महिला पहलवानों को हराते हुए यह सफलता अर्जित की है इसके अलावा 57 किलोग्राम मैं भी मध्य प्रदेश की कुमारी रमन ने कांस्य पदक जीता वहीं मध्य प्रदेश की एक अन्य महिला पहलवान पूजा जाट मे भी प्रदेश के लिए रजत पदक प्राप्त किया है इस पूरी प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश को तीन पदक प्राप्त हुए हैं वहीं हरियाणा की बात करें तो 10 वजन वर्गों में हरियाणा में स्वर्ण पर कब्जा जमाया है

Rai Singh Sendhav

हरियाणा की पहलवानों ने जूनियर राष्ट्रीय महिला कुश्ती चैम्पियनशिप में अपना दबदबा कायम रखते हुए रविवार को सात स्वर्ण पदक हासिल किये। यह मुकाबला 10 भार वर्गों में हुआ जिसमें हरियाणा की पहलवान सात में शीर्ष पर रहीं। अंजू (53 किग्रा), प्रियंका (57 किग्रा), अंजलि (59 किग्रा), टीना (65 किग्रा), सोनिका हुड्डा (68 किग्रा), निशा (72 किग्रा) और करुणा (76 किग्रा) ने अपने अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। उत्तर प्रदेश की नीलम (50 किग्रा) और आरजू तोमर (55 किग्रा) भी स्वर्ण पदक हासिल करने में सफल रही। वहीं गोवा की मानसी यादव ने 50 किलो ग्राम में कांस्य पदक हासिल किया

टीम चैम्पियनशिप में हरियाणा 233 अंक के साथ शीर्ष पर रहा जबकि उत्तर प्रदेश (161) दूसरे और महाराष्ट्र (96 अंक) तीसरे स्थान पर रहा।

फ़ोटो-अपने कोच कृपाशंकर के साथ अपूर्व

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks