देवास। राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता विगत दिवस उज्जैन में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में जिला जूडो संघ के 5 खिलाडि़यों ने 2 स्वर्ण, 2 रजत एवं 1 कांस्य पदक प्राप्त कर देवास तथा महाविद्यालय का नाम पूरे प्रदेश में गौरवान्वित किया। प्रतियोगिता में नितिन शर्मा, माधुरी चौधरी, नंदनी विश्वास, संजना हरोडे, राजेश्वरी सवर्णकर ने भी पदक जीते। खिलाडि़यों की इस उपलब्धि पर देवास जिला जूडो संघ के अध्यक्ष राजेशयादव (पार्षद), राजीव चौहान, जुडो कोच आतिश माली ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की एवं आगामी होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बधाई दी।