देवास के दक्ष राणा ऑल इंडिया ओपन प्रतियोगिता के सेमीफ़ाइनल में  

देवास। रोहतक ( हरियाणा) में चल रही ऑल इंडिया ओपन बैड्मिंटन प्रतियोगिता में देवास के दक्ष राणा ने सेमीफ़ाइनल में प्रवेश करने का गौरव हासील किय। क्वाटर फ़ाइनल में दक्ष ने रोहतक के अंश को 21/8 21/6 से सीधे सेट में हरा कर यह स्थान प्राप्त किया। दक्ष देवास शहर के लक्ष्मीनारायण भुवन क्लब में एन.आई.एस. कोच रोहित गुप्ता से प्रतिदिन नियमानुसार बैड्मिंटन खेल का प्रशिक्षण व बारिकियाँ सीख रहे है । इस उपलब्धि पर एल.एन.बी. क्लब अध्यक्ष राजेंद्र जोहरी, सचिव संजय शर्मा एडवोकेट, क्रीडा सचिव राजेंद्र अग्रवाल, डॉ अमित चौबे ,अजय मल्होत्रा, वीरधवल पोतेकर, दिलीप बारोड, जैपाल राजनी, संजय सिंह पवांर, अजय दायमा , अजय राणा, अजय शास्त्री ,मीना राउ मेडम , संतोष मंडलोई, भारत विश्वकर्मा, बलराज तिवारी, विक्की चौहान, संजय बोराडे, निहार शर्मा, रोहित खेड़ेकर,विक्रांत जोशी, संतोष दभाड़े, हेमंत गोयल, विजय गोयल, अच्युत मालाकार, पवन कारपेंटर, प्रो अल्पना दुभाषे, आदि ने हर्ष व्यक्त किया ।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks