देवास। अमृत नगर स्थित खाटू श्याम मन्दिर का 9 वां वार्षिक महोत्सव 18 दिसम्बर को मनाया जाएगा। मन्दिर संस्थापक श्याम शर्मा, प्रेम कुमार अग्रवाल व ओम प्रकाश बंसल ने बताया कि बाबा श्याम का मनमोहक श्रृंगार कर 56 भोग लगाया जाएगा। पवित्र ज्योत प्रज्जवलित कर रात 8 बजे से भजन गायक द्वारका मन्त्री द्वारा श्याम बाबा का गुणगान श्याम भजनों से किया जाएगा। महोत्सव मंे मन्दिर की सजावट विद्युत सज्जा के साथ फूलो व गुबारों से किया जाएगा। 111 दीपो से खाटू नरेश की महाआरती होगी। इससे पूर्व सुबह 8,30 बजे खेड़ापति मन्दिर से भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई खाटू श्याम मन्दिर पहुंचेगी।