देवास। आद्यगौड़ ब्राह्मण सेवा न्यास के तत्वावधान में आगामी 5 व 6 जनवरी को प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले हाईटेक निःशुल्क अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण युवक – युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है । निःशुल्क फार्म 20 दिसम्बर तक देवास जिले के उप कार्यालयों पर पं राधेश्याम शर्मा एडव्होकेट 17 विक्रम मार्ग 7898113719 देवास, एवं पं.संजय शुक्ला 100 कालिदास मार्ग पुराना बस स्टैंड देवास 9826769778 पं शंकरलाल शर्मा, नयापुरा शर्मा मावा भंडार 9425083355 देवास, पं दिनेश तिवारी,तिवारी ट्रेडर्स, 19 जयप्रकाश मार्ग, 9424021534 देवास, पं. आकाश शर्मा डबलचौकी 9179521111 पं मुकेश शर्मा 5, कर्मचारी कॉलोनी खातेगांव 9755753138 पं मनमोहन शर्मा शिव धाम आश्रम ननासा कन्नौद,9893610330 पं बलराम हरदोनिया दुर्गा कालोनी कन्नौद 9993792114 डॉ लोकेन्द्र जोशी लोहारदा 9993129411, पं. सुरेश शर्मा संदलपुर 9179716320 पं. अंकित दीक्षित कांटाफोड़ 9977444803 को 20 दिसम्बर तक प्रविष्ठी उप कार्यालयों पर ली जाएगी । सम्मेलन स्थल इंदौर गंगवाल बस स्टेंड राजमोहल्ला चौराहा स्थित एमबी खालसा कॉलेज (स्टेडियम) में होंगा । सम्मेलन के मुख्य संरक्षक पं रमेश मेंदोला व् संयोजक पं दिनेश शर्मा है । आयोजन आद्यगौड़ ब्राह्मण सेवा न्यास द्वारा होंगा । यह जानकारी डॉ लोकेन्द्र जोशी ने दी आयोजन को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है । संगठन की ओर से आकर्षक परिचय स्मारिका का भी प्रकाशन किया जाएगा । जिसमे समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का सचित्र विवरण दिया जाएगा एवं डिजिटल माध्यम से भारत एवं विदेशों में निवासरत ब्राह्मणों से भी सीधे मुख्य कार्यालय 43 नलिया बाखल (भरत मार्ग ) इंदौर की अधिकृत वेब साइट पर भी प्रविष्टि स्वीकार की जा रही है।