पुण्यतिथि पर सन्स्था लयकारी ने दी सुरमयी श्रद्धांजलि
सोमेश उपाध्याय

बागली। स्थानीय सिसोदिया गार्डन में लयकारी के तत्वाधान में मशहुर पार्श्व गायक मुकेश की 44वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए \” एक प्यार का नगमा है \”शीर्षक से स संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया!कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवीण चौधरी द्वारा गायक मुकेश के कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण से किया गया।
शुरुआत में स्थानीय गायक असलम खिलजी द्वारा मुकेश का सदाबहार गीत \”जाने कहां गए वो दिन \”द्वारा की गई अनिरुद्ध शर्मा द्वारा \”कभी-कभी मेरे दिल में ख्याल आता है\” गीत गाकर श्रोताओं को भावविभोर किया !वहीं हेमेंद्र शिवहरे एवं संध्या शिवहरे द्वारा युगल गीत \”मेरा प्यार भी तू है यह बहार भी तू है\” मधुर अंदाज में पेश किया! स्थानीय कलाकार अंकित बड़ौला,रामकरण दतिया, संजय परमार,पुरुषोत्तम सिसोदिया, जीवन सीटोला, मुकेश राठौर एवं बहादुर भदोरिया द्वारा भी आकर्षक प्रस्तुतिया दी गई !वही हाल ही में दिवंगत हुए भारतीय सिनेमा के मशहूर संगीतकार खय्याम साहब को भी सुरमयी श्रद्धांजलि दी!कार्यक्रम में अभिभाषक व समाजसेवी प्रवीण चौधरी का सम्मान लयकारी संस्था द्वारा शाल- श्रीफल भेंट कर किया गया! इस अवसर पर पूर्व नपाध्यक्ष श्यामा तोमर, शोभा सिसोदिया ,वारिस अली ,राकेश नागौरी, सरोज जोहरी, प्रीति सिसोदिया ,लेखराज शिवहरे,ममता कोरी ,कीर्ति पंचोली,सोमेश उपाध्याय सहित बड़ी संख्याओं में संगीत प्रेमी उपस्थित थे !कार्यक्रम का संचालन संजय उपाध्याय ने किया आभार बालम सिसोदिया ने व्यक्त किया!