भाजपा नेता की 1 लाख की अवैध शराब पकड़ी

बोलेरो वाहन भी किया जप्त,कार्यवाही से मचा हड़कंप

सोमेश उपाध्याय

Rai Singh Sendhav

बागली। शराब माफिया पर शिकंजा कसने के लिए आबकारी विभाग द्वारा पूरी तरह से कमर कस ली गई है।रविवार को कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडेय के निर्देशन में एवं सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर के मार्गदर्शन में तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री नागेंद्र सिंह जादोन के नेतृत्व में आबकारी विभाग द्वारा आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव ने शनिवार रात्रि में मुखबिर की सूचना पर नेवरी की ओर से आ रही बोलेरो वाहन क्रमांक MP41CA6002 को कालेज के सामने नाकाबंदी करके रोका गया तो चालक एवं अन्य व्यक्ति आबकारी दल को देखकर दूरी पर गाड़ी से कूदकर भागने लगे, जिनका पीछा किया गया जो एक गड्ढे में गिर गये तथा पकड़ लिए गये नाम पूछने पर चालक ने अपना नाम जगदीश पिता तुलसीराम सोलंकी उम्र 42 साल जाति बागरी एवं दूसरे ने अपना नाम राजेंद्र रावत पिता नानसिह रावत उम्र 32 साल जाति भीलाला दोनों निवासी हाटपिपलिया थे!फिर समक्ष गवाहन वाहन की विधिवत तलाशी लेने पर वाहन के पीछे की व बीच की सीट से 05 पेटी विदेशी मदिरा व्हिस्की एवं 15 पेटी देशी मदिरा प्लेन बरामद हुई जो अवैध रूप से संग्रह कर परिवहन करते पाए जाने से मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क एवं 34(2) का उल्लंघन होने से प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जप्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 93000 रुपये व वाहन का मूल्य लगभग 05 लाख है!आरोपी रावत वर्तमान में हाटपिपल्या नगर परिषद के वार्ड क्र.2 का भाजपा पार्षद है! उक्त कार्यवाही में आरक्षक राजेश जोशी, अशोक कुमार सेन एवं सैनिक किशोर सिसोदिया का विशेष योगदान रहा।विभागीय अधिकारियों का कहना है कि आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही की जाएगी!

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks