ट्राई के नए नियम वापस लेने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम दिया ज्ञापन…
देवास। 29 दिसंबर से ट्राई द्वारा केबल टीवी के लिए लागू किए जा रहे हैं एमआरपी संबंधित नए नियमों के विरोध में देवास के सभी केबल ऑपरेटर लामबंद हो गए है। देवास केबल ऑपरेटर एसोसिएशन द्वारा ट्राई के नियमों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और रैली के रूप से कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।

ट्राई द्वारा लागू किए जा रहे हैं नए नियमों को काला कानून बताते हुए हाथों में तख्तियां लेकर देवास शहर के सभी केबल ऑपरेटर कलेक्ट्रेट पहुंचे। केबल ऑपरेटर एसोसिएशन के पदाधिकारी धर्मेंद्र सिंह बैस एवं हरीश खानचंदानी ने बताया कि इन नए नियमों से आम जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। आज उपभोक्ता को 200 से लेकर ढाई सौ रुपए में 300 से अधिक चैनल देखने को मिल रहे हैं। नए नियम लागू होने के बाद यह दर 600 से लेकर ₹700 तक पहुंचेगी जो आम जनता पर अनावश्यक आर्थिक बोझ है।
एमआरपी की दरें फिक्स करना बिल्कुल न्याय संगत नहीं है इससे जहां आम जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा वहीं केबल ऑपरेटर बेरोजगारी की कगार में पहुंच जाएगा। इसी बात को लेकर केबल ऑपरेटर एसोसिएशन ने यहां प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा है।