अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय उज्जैन व्दारा अवैध गतिविधियो की रोकधाम हेतु आदेशित किया

लखन भाटी/तराना
तराना कस्बा में हो रही अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उज्जैन श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल व्दारा अवैध गतिविधियो की रोकधाम हेतु आदेशित किया गया । इसी तारतम्य में अति पुलिस अधीक्षक (भापुसे) श्री आकाश भुरिया तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) तराना श्री राजाराम आवास्या के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी निरी.भीमसिंह पटेल द्वारा कार्यवाही की गई । दिनांक 22.01.2023 को जर्ये मूखबीर सूचना मिली कि एक सफेद रंग की टवेरा कार नं. MP 13 R 5200 मे अबैध शराब भरकर लेकर रुपाखेडी तरफ जाने वाले है सूचना की तस्दीक हेतु वाहन चैकिंग मे लगा फोर्स व थाना प्रभारी को अवगत कराकर बाद वाहन चैकिंग करते एक टवेरा कार नं. MP 13 R 5200 जो महिदपुर नाका तराना तरफ से आते दिखी को वाहन चैकिंग मे लगा फोर्स की मदद से टवेरा वाहन को रोकने की कोशिश की चालक द्वारा अपने वाहन को नही रोका और तेजगति से कट मारकर रुपाखेडी रोड तरफ भगाने लगा बाद हमराह फोर्स मय थाना मोबाईल के उस टवेरा गाडी का पीछा किया जो ग्राम खाखरी सुल्तान मे एक मकान के पास सामने रोड़ किनारे गाड़ी अनबेलेंस होने से रोड़ से नीचे उतर गई जिसमे से दो व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर भाग गये को मय फोर्स व मौके पर उपस्थित पंचानो के समक्ष टवेरा गाड़ी मे बैठे व्यक्तियों को पकडा व्यक्तियों का नाम पता पूछते गाडी चलाने वाले का नाम 1 सलमान पिता रफीक खान जाति मुसलमान उम्र 20 साल निवासी राजीवगांधी कालौनी थाना कोतवाली जिला आगर, 2 आनन्दसिह पिता शिवराजसिह खिची जाति राजपुत उम्र 20 साल निवासी मालीखेडी रोड़ अटल कालौनी आगर , 3 अरबाज पिता सरफराज खान उम्र 23 साल निवासी ग्राम बटावदा थाना कानड़ जिला आगर , 4 अताउल्ला पिता सलाउद्दीन खांन उम्र 29 साल निवासी ग्राम बटावदा थाना कानड़ जिला आगर का होना बताया उक्त व्यक्तियो से भागने वाले व्यक्तियो का नाम पता पूछा तो उन्होने गणेश पिता बद्रीलाल बागरी निवासी इंद्रा कालौनी तराना व घनश्याम पिता कैलाश बागरी निवासी भुखी का होना बताया बाद उक्त पंचान के समक्ष गाडी की तलाशी लेते पीछे सीट के नीचे 4 पेटी व बीच वाली सीट के नीचे 4 पेटी देशी प्लेन शराब की शील बन्द भरी हुई मिली उक्त आरोपीगणो से शराब लाने व ले जाने व रखने के संबन्ध मे कोई लायसेंस का पूछते नही होना बताया जो जुर्स धारा 34(2) आबकारी एक्ट का दण्डनीय पाया जाने से उक्त आरोपीगणो के कब्जे से मय टवेरा कार MP 13 R 5200 किमती 320000/- तथा शराब की 8 पेटी 72 बल्क लीटर कीमती 28000/- रुपये कुल किमत 3480000/- की जप्त कर आबकारी अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में फरार आरोपीयो की तलाश जारी है। उक्त प्रकरण गिरफ्तार आरोपीगणो से सख्ती से पूछताछ करते एक अन्य चोरी के प्रकरण में नाचन बोर तराना से दिनांक 22.01.2022 को दुकान से चोरी गया मश्रुका नगरी रुपये 15000/- चुराकर ले गये थे, जो आरोपीगणो से नगदी रुपये 5000/- जप्त किये गये । दोनो प्रकरण में कुल मश्रुका किमती 353000/- जप्त किया गया। प्रकरण कि विवेनचा जारी है । फरार आरोपीगणो की तलाश जारी है, विवेचना जारी है ।
\"\"

Rai Singh Sendhav

इस सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. भीमसिह पटेल एवं उनकी टीम उनि बाबुलाल चौधरी, उनि अलबिनुश खाका, सउनि छोटेलाल, प्रआर मानसिह, प्रआर महेश मालवीय आर. राम सोनी, आर. प्रकाश मेहता, आर. भुपेन्द्र भदोरिया, सैनिक आनंदीलाल, सैनिक मुकेश भाटी का सराहनीय योगदान रहा ।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks