पुरुषोत्तम चौबे/कांटाफोड़
नगर मे सुपर किंग आर एन के तत्वावधान मे आयोजित प्लास्टिक बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन विगत दिनो से नगर के इमली बाडी मैदान मे किया जा रहा था। प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार महांकाल टीम उज्जैन को 31000 रूपये नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश अमोदिया उपाध्यक्ष सुरेश पटेल पूर्व मंडी डायरेक्टर मुकेश राठौर सेवा सहकारी संस्था कांटाफोड़ के पूर्व अध्यक्ष ब्रजमोहन तिवारी द्वारा दिया गया। द्वितीय पुरस्कार किंग आर एन कांटाफोड़ टीम को 15000 रूपये बागली विधानसभा के आदिवासी नेता गौपाल भोंसले द्वारा प्रदान किया गया। समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीसीसी सदस्य मनोज होलानी ने कहा की खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। होलानी परिवार द्वारा भी कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदिवासी नेता गोपाल भौसले ने कहा की कांटाफोड़ के युवाओं द्वारा क्रिकेट प्रतियोगियता के आयोजन से क्रिकेट खिलाड़ियों को अपना खेल प्रदर्शित करने का मौका मिला। युवाओं द्वारा एक अच्छा आयोजन किया गया। समापन अवसर पर कांटाफोड़ थाना प्रभारी के एल बरकडे ने संबोधित करते हुए कहा की खेलो मे प्रतिभागिता करते रहने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश अमोदिया मुकेश राठौर कांग्रेस प्रवक्ता निर्मल पुरोहित अर्पित जायसवाल ने भी संबोधित किया। क्रिकेट प्रतियोगिता मे मेन आफ दी सीरीज 2100 शिवाय अभिषेक जोशी द्वारा खिलाड़ियों को दिया गया। प्रतियोगिता के दौरान बडी संख्या मे खेलप्रेमी उपस्थित थे।

