मनोज शुक्ला/भौंरासा
नगर परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष पार्षदों ने किया निरीक्षण,,,,,
भोरासा नगर में कांग्रेस सरकार में बनकर तैयार हुए शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूर्व मंत्री व सोनकच्छ विधायक सज्जन सिंह वर्मा के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया था व इस स्कूल का नाम ग्राम कुलाला के शहीद संदीप यादव के नाम से विद्यालय का नाम रखा गया था लेकिन अब वहां अजब और गजब वाकया सामने आया है यहां पर इस बिल्डिंग को बनकर कंप्लीट हुए लगभग 3 साल हुए होंगे और बिल्डिंग रिपेयरिंग का काम आ गया लाखों रुपए से बनकर तैयार हुई यह बिल्डिंग अचानक से जरजर हालत में हो गई और इसका रिपेयरिंग का काम शुरू हो गया काम भी ऐसा हुआ की आधी अधूरी दिवाल पुती व इस बिल्डिंग का काम भी अधूरा हुआ और आधा अधूरा काम करके ठेकेदार यहां से रफूचक्कर हो गया अब हो सकता है इस बिल्डिंग का पैसा बाले बाले निकल जाए लेकिन जब इस बिल्डिंग मैं आधा अधूरा काम हुआ तो नगर में चर्चा होने लगी की किस तरह इस बिल्डिंग पर अधूरी पुताई की गई है जब इसकी भनक नगर परिषद अध्यक्ष संजय कुमार जोशी, उपाध्यक्ष जयसिंह राणा, पार्षद सचिन यादव, अबरार गांधी, को लगी तो वे लोग स्कूल का निरीक्षण करने पहुंच गए जब वहां जाकर देखा तो यहां सभी कार्य आधे अधूरे नजर आए जिस पर वहां मौजूद प्रभारी प्राचार्य श्रीमती मोहिनी निर्मल से चर्चा की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि यह बिल्डिंग का जो रिपेयरिंग कार्य हुआ है वह गलती से हो गया है क्योंकि यहां ऐसा कोई फंड मंजूर हुआ ही नहीं है जिससे रिपेयरिंग का कार्य होता हो अब यह बात किसी को हजम नहीं हो रही की नगर कन्या शाला स्कूल की बिल्डिंग में अगर ठेकेदार द्वारा आधी अधूरी रंगाई पुताई कर पैसा बिगाड़ा गया तो क्यों बिगाड़ा गया क्योंकि जब यहां से इस रंगाई पुताई और रिपेयरिंग का रुपया निकलना नहीं है तो आखिर यह रिपेयरिंग कर रुपया बर्बाद क्यों किया गया क्या यह शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के द्वारा पास किया गया कोई ठेका तो नही हे जिसने परवारे इस कार्य का ठेका दे दिया हो और अधूरे कार्य कर साथ गांठ से पैसा निकाला जा रहा हो जो भी हो अब यह जांच का विषय है और इसकी जांच भी होनी चाहिए ताकि पता तो लगे की अच्छी खासी बिल्डिंग को अधूरी पोत कर उसकी शोभा बिगाड़ने का कार्य हुआ तो क्या हुआ ?
