संदीप गुप्ता/सोनकच्छ
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत नगर परिषद अध्यक्ष श्रुतिसिंह बघेल एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी महोदय श्री विष्णु प्रसाद जी देवड़ा के आदेशानुसार नगर परिषद सोनकच्छ द्वारा 3R वेस्ट (कबाड़ से जुगाड़) एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय स्कुल संत अंतोनि कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल मे किया गया। छात्राओं द्वारा स्वच्छता पर आधारित वेस्ट से बेस्ट कलाकृतिया बनाई गई और पोस्टर पर स्वच्छ भारत मिशन पर आधारित चित्र बनाये गए । उपस्थित मुख्यअतिथि नगरपालिका अधिकारी श्री विष्णु प्रसाद देवड़ा जी, लेखपाल सत्यम शुक्ला जी, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर श्री संदीप गुप्ता जी, श्री मोहम्मद आरिफ खान गब्बर जी ने बच्चो द्वारा बनाए गए 3R प्रोजेक्ट एवं स्वछता पर आधारित पोस्टर प्रदर्शनी का निरक्षण किया गया और बच्चो की बहुत सराहना की ।
उक्त कार्यक्रम मे नगर परिषद नोडल श्री विशाल दोहरे, स्कूल मैनेजर सिस्टर टेसी,श्री मनीष करवाडिया व नगर परिषद की सहयोगी संस्था केयर सोशल वेलफेयर सोसायटी के सदस्य खेल शिक्षक श्री प्रेम मालवीय एवं स्कूल स्टॉफ आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अमरीश बिजोनिया ने किया एवं आभार स्कुल प्राचार्य सिस्टर लिसी ने मना।
