देवास के चाणक्यपुरी मल्टी के पीछे आराध्या टाउनशिप का काम चल रहा है। इस कालोनी के पीछे बीराखेड़ी क्षेत्र से होकर गुजरने वाले नाले पर कालोनाइजर द्वारा जेसीबी मशीन से बड़े-बड़े बोल्डर डाले जा रहे हैं। कई ट्रक बोल्डर डाले जा चुके हैं। इसे लेकर आसपास के किसान परेशान हैं। किसानों ने जब कालोनाइजर के अधिकारी- कर्मचारियों से चर्चा की तो उनका कहना था कि उनके पास नगर निगम की अनुमति हैं। किसानों ने इस बात की शिकायत क्षेत्रीय पटवारी से की। पटवारी को भी नगर निगम की परमिशन होने का हवाला देकर पिछले एक हफ्ते से टालमटोली की जा रही है, किंतु अभी तक कोई परमिशन दिखाई नहीं गई। मामला आज जब तहसीलदार पूनम तोमर के संज्ञान में आया तो उन्होंने तत्काल पटवारी से जांच रिपोर्ट तलब की है। तब तक काम रोकने के निर्देश दिए हैं। इधर किसानों ने अपनी शिकायत नगर निगम में भी की है।

वीडियो देखने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
👇🏻👇🏻👇🏻
आपको बता दें कि देवास के बीराखेड़ी क्षेत्र में आराध्या टाउनशिप के नाम से कालोनी काटी जा रही है। इस कालोनी के पीछे से निकलने वाले शासकीय नाले में आठ से दस फीट तक बड़े-बड़े बोल्डर डाले कालोनाइजर द्वारा डाले जा रहे हैं। आसपास के किसानों का आरोप है कि कालोनाइजर ने नाले को दूसरी तरफ धकेलने का काम कर रहा है। उन्होंने कालोनी की तरफ नाले में बड़े बोल्डर डाल दिए और कुछ जगह नाले को दूसरी तरफ जेसीबी से खोदकर नाले के प्राकृतिक रुप में छेड़छाड़ की है। कालोनाइजर के इस कृत्य से नाले के दूसरी तरफ के खेतों में नाले का पानी घुसेगा। वह तो अभी बोल्डर डाल रहा है, बोल्डर डालने के बाद नाले के किनारे-किनारे बाउंड्रीवाल खड़ी कर देगा। लेकिन बारिश में किसानों के खेतों में पानी घुसेगा, जिसका नुकसान किसानों को उठाना पड़ेगा। किसानों ने इसकी शिकायत पटवारी से की। लेकिन आठ दिन बीतने के बाद भी पटवारी ने भी कोई कार्रवाई नहीं की।
कालोनाइजर नगर निगम से अनुमति होने की बात कर रहा है, जबकि नगर निगम ऐसे प्राकृतिक नालों से छेड़छाड़ की कोई अनुमति नहीं दे सकती। कालोनाइजर भी नगर निगम की अनुमति किसी को दिखाने को तैयार नहीं है। यहां तक कि पटवारी द्वारा अनुमति मांगे जाने के बाद भी उन्हें अभी तक अनुमति नहीं दिखाई गई। अब मामला तहसीलदार पूनम तोमर के संज्ञान में आने के बाद तहसीलदार ने पटवारी दीपिका से मामले की जांच रिपोर्ट मांगी हैं। तब तक वहां किसी भी प्रकार के काम को रोकने के निर्देश दिए हैं।