पुरुषोत्तम चौबे/कांटाफोड़
स्वामी विवेकानन्द जी के जन्म दिवस पर प्रति वर्षनुसार इस वर्ष भी सूर्य नमस्कार किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में योग दिवस के मुख्य आयोजन में नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश चंद्र अमोदिया भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष महेश दुबे मंडल महामंत्री संतोष चौबे सत्य नारायण तिवारी उपस्थित ने उपस्थित हुवे साथ ही कहा की स्वामी का जन्म दिन भारत वासी युवा दिवस के रुप मनाते हैं साथ ही सूर्य नमस्कार करते हैं। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विजय तिवारी ने किया एवम् आभार वरिष्ठ शिक्षक साकिर ख़ान ने माना।
इसी तरह नगर के महर्षि गौतम विद्या मन्दिर हाई स्कूल में स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया गया। विद्यालय परिसर मे शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यर्थियों ने रेडियो से प्राप्त निर्देशों पर 12 विधाओ के साथ सूर्य नमस्कार एवं विभिन्न प्राणायाम किये । साथ ही स्वामी विवेकानंद द्वारा शिकागो विश्व धर्म सम्मेलन में दिये गये उदबोधन के अंश प्रस्तुत किये गए कार्यक्रम मे बच्चों ने स्वामी विवेकानंद के जीवन की घटनाओं को सुनाया। इस अवसर पर विद्यालय संचालक बालकृष्ण शर्मा एवं प्राचार्या श्रीमति अर्चना शर्मा ने कहा कि हमे स्वामी विवेकानन्द के पदचिन्हों का अनुसरण करना चाहिए साथ ही नियमित व्यायाम करना चाहिए व्यायाम से शरीर स्वस्थ रहता है ।
