अनिल उपाध्याय/खातेगांव
स्वामी विवेकानंद जी की जयंती और युवा दिवस के अवसर पर नेमावर के नर्मदा घाटो पर नगर परिषद पुलिस स्टाफ एवं नगर के युवाओं ने संयुक्त रूप से सफाई अभियान चलाया इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने संदेश दिया कि मां नर्मदा के तट पर पहुंचने वाले श्रद्धालु जिस आस्था और भावना के साथ यहां पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं उसी भावना के साथ नर्मदा घाटों को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग करें थाना प्रभारी राजाराम वास्कले ने कहा कि आगामी त्यौहारों को मध्य नजर रखते हुए यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद पुलिस स्टाफ एवं नगर के युवाओं द्वारा संयुक्त रुप से नर्मदा घाटों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए यह अभियान चलाया है ताकि यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा और परेशानी ना हो
