कमल गर्ग राही/कन्नौद
कन्नौद। नगर पंचायत द्वारा संचालित वाचनालय जिसे लाइब्रेरी भी कहा जाता है उस स्थान पर नगर पंचायत द्वारा मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना अंतर्गत 75 लाख की लागत से तैयार किया जा रहा है, जिसका करीब 80% से अधिक कार्य पूर्ण हो चुका है। आपको बता दें कि यहां बरसों पुराना वाचनालय था जहां पर इतिहास से संबंधित पुस्तकें, दैनिक अखबार, बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक पुस्तकें पढ़ने के लिए रखी जाती थी, वाचनालय के आसपास काफी जमीन होने से वह भूमि लावारिस हालत में ही पड़ी हुई थी।
विधायक आशीष शर्मा के प्रयास से मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना अंतर्गत 75 लाखों रुपए निर्माण कार्य के लिए आए। नगर के नागरिक काफी बरसों से यहां पर एक बगीचा निर्माण, बच्चों को खेलने के लिए झूले, फिसल पट्टी, बुजुर्गों के लिए मॉर्निंग वॉक की जगह आदि की मांग करते आ रहे थे। ठेकेदार राजेश सिंहल द्वारा लाइब्रेरी का निर्माण कार्य किया जा रहा है जो अंतिम चरण में है। उधर नगर पंचायत के उपयंत्री शुभम गुप्ता ने बताया कि नवीन वाचनालय भवन बनकर तैयार हो चुका है, बच्चों के मनोरंजन के सभी संसाधन तैयार हो गए हैं, बैठने के लिए कुर्सियां एवं बगीचे का निर्माण भी लगभग पूर्णता की ओर है, प्रकाश की व्यवस्था भी की गई है, करीब एक माह और इस कार्य में लगेगा उसके बाद बुजुर्गों बच्चे आदि इस बगीचे का लुफ्त उठा सकेंगे।
