बागली-जैसे-जैसे ठंड बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे चोर भी ठंड की आड़ में चोर चोरी की वारदात को अंजाम देने लगे हैं, गत रात्रि को चापड़ा चौराहे पर स्थित मेडिकल स्टोर्स, फुटवियर की दुकान, ऑटो गैरेज, और सब्जी की दुकानों के चद्दर उचका कर चोरी की घटना को अंजाम दिया वही एक जेसीबी मशीन से बैटरी चुराने का प्रयास कर रहे थे तभी पड़ोसी के जागने से चोर रफूचक्कर हो गए बैटरी चुराने का प्रयास करते हुवे की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है वही घटना की जानकारी दुकानदारों को सुबह लगी वही अब पुलिस मोका पंचनामा बना कर आरोपियों को पकड़न के प्रयासे में लगी है
