दिनेश चौहान/खंडवा
करणी सेना 21 सूत्रीय मांगों को लेकर भोपाल में हो रहें आंदोलन मैं सरकार की और से कुछ जवाब नहीं आने के कारण विरोध तेज,सरकार के खिलाप नारे बाजी और राजधानी भोपाल के साथ कई जिलों में करणी सेना द्वारा विरोध प्रदर्शन किया | ऐसा ही नजारा खंडवा में शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन देने जा रहे करणी सेना को रोककर घेरा बनाने के मामले मैं खंडवा केवलराम चौराह पर सीएम शिवराज चौहान का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया पुलिस प्रशासन शिवराज चौहान का जलती हुई पुतला पर आग को काबू करने का प्रयास किया लेकिन जब तक शिवराज चौहान का पुतला जलकर राख हो गया | आन्दोलन अभी भी जारी हैं , करणी सेना की मांगों को लेकर आखिर क्या होगा सरकार का फैसला ?
