पुरषोत्तम चौबे, कांटाफोड़
अटल भारतीय हिंदू फाउंडेशन जिला इकाई देवास के द्वारा ग्राम शक्ति केंद्र सुंद्रेल पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न कैलाश वासी अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई इस दौरान ग्राम के एवं क्षेत्र के समाजसेवियों भाजपा संगठन के पदाधिकारी पत्रकारो का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसके अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की जिला पदाधिकारीश्रीमती गायत्री देवी पंचोली भाजपा नगर अध्यक्ष श्री जगदीश थुरवाल अटल भारतीय हिंदू फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष पवन पुरोहित अटल भारतीय हिंदू फाउंडेशन के बागली विधानसभा इकाई के अध्यक्ष श्री लखन लाल उइके पत्रकार श्री दिनेश पंचोली श्री नर्मदा जोनवाल सुरेश पटेल आदि थे इस अवसर पर सभी अतिथियों ने अपने अपने विचार अटल जी के जीवन पर रखे कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता मोतीलाल छानवाल प्रहलाद मुकाती छगन मुकाती प्रेम जोनवाल संतोष मुकाती सीताराम मरमट शिव राठौर गोवर्धन सीरा मांगीलाल टाटु गोविंद गोमलाडू अमन राठौर प्रहलाद छानवाल रमेश जोनवाल आदि उपस्थित थे
