चोरल में हुई मारपीट में घायल युवक की मौत, भोपाल चौराहे पर अर्थी रखकर चक्का जाम

देवास। दो दिन पहले चोरल क्षेत्र में ढाबे पर खाना खाने के दौरान हुए विवाद में मारपीट में घायल दीपक ठाकुर निवासी राधागंज देवास की सोमवार को मौत हो गई।
पीएम के बाद मंगलवार दोपहर जब शवयात्रा राधागंज से निकाली गई। इस दौरान उसमें शामिल लोगों ने भोपाल चौराहे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। थोड़ी ही देर में सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी मंजीतसिंह, डीएसपी किरण शर्मा, सीएसपी विवेक सिंह, कोतवाली टीआई एमएस परमार सहित अन्य अधिकारी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। चक्काजाम के दौरान लोगों ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने, ढाबा तोडऩे व परिवार को मुआवजा देने सहित अन्य मांगें रखीं। पुलिस अधिकारियों ने कहा दूसरे जिले का मामला है, घटनास्थल का जो थाना होगा, कार्रवाई वहां से चलेगी, देवास में मर्ग कायम किया गया है। काफी देर की समझाइश के बाद लोग शव लेकर भोपाल चौराहे से हटे। उधर चक्काजाम के चलते शहर का यातायात डायवर्ट भी किया गया था। राधागंज निवासी छात्र नेता जितेंद्रसिंह गौड़ ने कहा सोमवार को मामले में प्रकरण दर्ज करवाने चोरल क्षेत्र में गए थे, वहां पुलिस द्वारा आनाकानी की जा रही थी, उसके विरोध में देवास में चक्काजाम किया गया है। यदि हत्या का केस दर्ज कर ढाबा नहीं तोड़ा गया तो फिर से प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मनीष चौधरी सहित कई कांग्रेश के नेता वहां मौजूद थे। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल भी भोपाल चौराहे पहुंचे। श्री खंडेलवाल ने इंदौर ग्रामीण क्षेत्र के डीआईजी से इस संबंध में चर्चा की। उन्होंने बताया कि डीआईजी ने त्वरित और सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks