देवास-
हाईवे पर लूट करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश…
35 हजार का इनामी बदमाश जितेंद्र सिंह कंजर अपने 3 साथियों के साथ गिरफ्तार।
आरोपियों के कब्ज़े से 10 लाख से अधिक का मश्रुका जप्त।
सोनकच्छ पुलिस ने कंजर डेरा ओढ़ एवं अन्य स्थानों पर दी दबिश-
आरोपियों के कब्ज़े से फ्रीज, वॉशिंग मशीन, इलेक्ट्रॉनिक सामग्री,साड़ियां और अन्य सामग्री जप्त।
देवास एसपी डॉक्टर शिव दयाल सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा…

अंतरराज्जीय कंजर गिरोह का सरगना पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने सरगना जितेंद्रसिंह कंजर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये देवास जिले के सोनकच्छ थानाक्षेत्र के ग्राम ओढ़ का रहने वाला है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने फ्रीज, वाशिंग मशीन, इलेक्ट्रानिक आयटम, साड़ियां और शूज सहित करीब 10 लाख का लूट का सामान बरामद किया है। यह कंजर गिरोह मध्यप्रदेश सहित कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, तमिलनाडु, गुजरात तथा महाराष्ट्र जैसे प्रांतों में ट्रक लूट की वारदात को अंजाम देते हैं। जितेंद्र सहित चारों आरोपियों पर दर्जनों अपराध विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज है। कंजर गिरोह के सरगना जितेंद्र पर पुलिस ने 35 हजार से अधिक का इनाम घोषित कर रखा था। इस बात का खुलासा देवास एसपी डा. शिवदयालसिंह ने आज प्रेस वार्ता में किया। एसपी ने बताया कि पुलिस को जितेंद्र के उसके ग्राम ओढ़ में होने की सूचना मिली तो पुलिस की तीन विशेष टीमें बनाई गई। सोनकच्छ एसडीओपी के निर्देशन में सोनकच्छ पुलिस थाना प्रभारी नीता देहरवाल सहित सभी टीमों ने ओढ़ सहित अन्य कंजर डेरों में दबिश दी, जिसमें जितेंद्र पुलिस के हत्थे चढ़ गया, इसके साथ ही इसके गिरोह के तीन और सदस्य भी पुलिस गिरफ्त में आ गए। पूछताछ में जितेंद्र ने सिर्फ देवास जिले में ही करीब एक दर्जन वारदात के अलावा अन्य प्रांतों में भी बड़ी वारदात करना कबूल किया है। आरोपियों के कब्जे से करीब दस लाख का सामान और मोटरसाइकिलें बरामद की गई है। पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी, आरोपियों से और भी वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है।