गिरोह के सदस्य देवास, इंदौर,भोपाल सहित आसपास के जिलों में बड़े ही शातिराना ढंग से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस को पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में और भी खुलासे होने की उम्मीद हैं।
जी हाँ, देवास जिले की बागली थाना पुलिस ने एक ऐसे वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया हैं जो बाइक चुराने में माहिर था। इनके पास से पुलिस को 110 बाइक और 4 चारपहिया वाहन बरामद हुए हैं। यह सभी वाहन इन बदमाशों ने चोरी कर जटाशंकर के जंगल में छिपा रखे थे। गिरोह के सदस्य चोरी के बाद ग्रामीण क्षेत्र में बाइक व उनके पार्ट्स को सस्ते दामों में बेच देते थे। मामले में पुलिस ने आरोपी दिनेश बछानिया,निवासी नयाखुट जटाशंकर थाना बागली,लक्ष्मण उर्फ लक्की निवासी पेडमी थाना खुड़ैल(इंदौर) और एक नाबालिग निवासी डेहरी बोरी थाना बागली को गिरफ्तार किया है।आरोपी चोरी के वाहनों का इस्तमाल अवैध शराब और लकड़ी तस्करी में भी करते थे।
एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने पुलिस परेड ग्राउंड में प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा करते हुए बताया कि यह गिरोह शहरी क्षेत्र से बाइक चोरी करता था और उन्हें डिस्मेंटल कर उनके पार्ट्स बेच देते थे। हमने बाइक के नंबर व चेचिस नंबर जारी किए हैं। जिन लोगों की यह बाइक चोरी हुई थी वह हमसे संपर्क कर सकते हैं।
बाईट –
डॉ. शिवदयाल सिंह- एसपी,देवास