देवास। देवास में कोरोना रिस्पांस टीम का स्वास्थ्यकर्मी पत्नी बच्चे सहित पॉजिटिव आए हैं। समूचे कोरोना काल में कोरोना पीड़ितों के लिए दौड़ भाग करने वाली रैपिड रिस्पांस टीम के सदस्य स्वास्थ्यकर्मी के पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य कर्मियों में बेचैनी है लॉकडाउन के दौरान रैपिड रिस्पांस टीम के सदस्यों को परिवार से दूर रहने के लिए होटल में कमरे उपलब्ध कराए गए थे किंतु लॉकडाउन समाप्त होने के बाद अब उन्हें भी अपने घरों पर ही रहना पड़ रहा है। ऐसे में कोरोना पीड़ितों की सेवा में जुटे स्वास्थ्य कर्मी अब एक बार फिर अपने परिवार को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कोरोना काल शुरू होने पर दो रैपिड रिस्पांस टीम बनाई गई थी जिनमें से एक अभी भी चल रही है। जो अपने घरों में रहते हुए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने का काम तो कर ही रही है साथ ही कहीं भी संदिग्ध मरीजों की जानकारी प्राप्त होने पर वहां तत्काल पहुंचकर उनक सैंपल लेने की व्यवस्था भी जुटाती है।
