देवास जिले की आज आई 170 रिपोर्ट, इनमे से 168 नेगेटिव
देवास में अबतक कुल पॉजिटिव मरीज -181
अब तक देवास में हुई मौत -10
अब तक स्वस्थ हुए मरीज – 116
वर्तमान में एक्टिव मरीज- 55
493 सैंपल रिपोर्ट आना शेष…

देवास। covid-19 की पॉजिटिव रिपोर्ट के मामले आज टोंक खुर्द क्षेत्र के देवली और बरोठा क्षेत्र के टिगरिया में सामने आए हैं। इस तरह जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 181 पर पहुंच गया है।
आपको बता दें भेजे गए 170 सेंपल में आज 168 रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में निकल रहे कोरोना पॉजिटिव निश्चित तौर पर चिंता का विषय है।
देवास जिले में अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 181 पर पहुंच गई है इनमें से 10 की मौत हो चुकी है जबकि 116 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 55 एक्टिव मरीज अभी उपचाररत हैं।
आज के नए पॉजिटिव प्रकरण का विवरण-
01-पता- देवली टोंकखुर्द, जिला देवास-F-21 वर्ष
02-पता- टिगरिया छोटा, (बरोठा) देवास, जिला देवास-M-50 वर्ष

ताजा खबरों से रहे अपडेट
टाइम्स एमपी के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यह लिंक क्लिक करें-
https://chat.whatsapp.com/DPurwwjU2imHFKxcdvW4Lv