
देवास में बैंड-बाजे के साथ बारात लेकर पति पहुंचा कोर्ट… कोर्ट बना पत्नी का मायका, न्यायाधीश ने दिया पति पत्नी को आशीर्वाद… देवास की लोक अदालत ने लंबे अरसे से अलग रह रहे पति-पत्नी को मिलाया… पति-पत्नी और उनके तीन मासूम बच्चों के खिलखिला उठे चेहरे… सास ने बहू को भेंट की साड़ी, साले ने किया बारातियों का सत्कार… शादी के दौरान साले ने घोड़ी पर नहीं बैठने दिया था, पति की वह इच्छा आज हुई पूरी…