स्वच्छता अभियान को लेकर अच्छी पहल
अनिल उपाध्याय
खातेगांव। नगरीय निकाय खातेगांव के परिपेक्ष्य में पहल टीम अजनास रोड स्थित पुष्पदीप महाविद्यालय पहुची जहा विद्यालय की छात्राओं के बीच स्वच्छता की कार्यशाला का आयोजन किया गया! जिसमे स्वच्छता कविता काव्यंजली, स्वच्छता अच्छी आदत बुरी आदत का सामान्य विचार रूप एव संग्रहण , पृथक्करण , प्रसंस्करण प्रश्ननवली रूप रेखा छात्राओं के सम्मुख टीम के माध्यम से रखी गई ! नगर परिषद अध्यक्ष नीलेश जोशी,सीएमओ आनंदीलाल वर्मा,उपयंत्री चेतन चौहान एवं पहल निदेशक मनीष घावरी,गौरव जायसवाल व नवीन कुशवाह के निर्देशन में खातेगांव में स्वच्छता गतिविधि का रूप पूरे संभाग में उच्च शिखर पर है! जिसमे टीम की लगन मेहनत का तजुर्बा नपा की ओर बताया जा रहा है।

कार्यशाला में मंच वक्ता के रूप में स्वच्छता सूचना शिक्षा संचार अधिकारी रहे जिंन्होने छात्राओं को अपने अनुभव से स्वच्छता के प्रति अभिभूत किया !उज्जैन संभाग से हिमांशु शुक्ला सर को हरिओम परमार अपनी कर्तव्यनिष्ठा की संयोजित लगन से गुरु मानते है वही संस्था कर्म को कर्म स्थल पूज्य मानते है उज्जैन PU I हिमांशु शुक्ला ताज्जुब करके परमार की सराहनियता करते है कि इतनी गतिविधि इंदौर नगर में भी होना संभव नही है वही श्री गोपाल जगताप इन्दोर ठोस अपशिष्ट प्रबन्धक भी इसी बात की सहमति देते है !कार्यशाला में महाविद्यालय के नितिन उपाध्याय प्राचार्य सहित महाविद्यालय परिवार एवं रंजीत सिहं, स्वप्निल वर्मा, राहुल जलोदिया सहायक परियोजक के रूप में उपस्थित रहे , हिमांशु शुक्ला PUI उज्जैन -संभाग में गतिविधि की उच्च श्रेणी को हरिओम ने विद्यमान किया जो बहुत ही सरहनीय है इस हेतु सर्वेक्षण द्वितीय रैंकिंग में हरिओम को पुरुष्कृत किया जाएगा
शुशील कंठे PUI उज्जैन – परमार जी का कार्य अभी तक सर्वेक्षण में अनुपम रूप में दिखाई पड़ रहा है, संस्था पहल- नवीन कुशवाह
जीवन पथ पर सदैव तत्पर रहे हरिओम आप का कार्य उज्जवल मंगलकामना का परिवेश है,,
मनीष घावरी-गौरव जयसवाल-
संस्था में कार्यरत अभी का अनुभव हरिओम जी का श्रेष्ठ है आशा है यही विद्यमान रहे शुभकामनाओ के साथ स्वच्छ नमस्कार के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया!