खातेगांव वेयर हाउस प्रबंधक एन.पी.राठोर की सड़क दुर्घटना मे मौत

शुजालपुर से खातेगांव आते वक्त बरबाई फाटे के पास अनियंत्रित होकर कार पलटी

अनिल उपाध्याय
खातेगांव। इंदौर-बेतूल राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 59 पर मंगलवार शाम को बरवाई फाटे के आगे अग्रवाल वेयर हाउस के पास शिफ्ट कार
क्रमांक MP42-C- 4845 में सवार होकर मध्य प्रदेश वेयरहाउस कॉरपोरेशन शाखा खातेगांव के प्रबंधक नारायण प्रसाद पिता धोनी सिंह राठौड़ ,शुजालपुर से खातेगांव आ रहे थे! उसी दौराण उनकी कार अनियंत्रित होकर अग्रवाल वेयर हाउस बरवाई फाटे के पास स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

Rai Singh Sendhav

और पलटी खाने के बाद कार खेत में लगे तार फेंसिंग को तोड़ते हुए खेत में जा गिरी ,दुर्घटना के बाद आसपास के रहवासियों ने कार में फंसे राठौर को निकालकर 100 डायल पर कॉल किया पुलिस तत्काल उसे सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची जहा मौजूद डाक्टरों ने परीक्षण कर नारायण प्रसाद राठौर को मृत घोषित कर दिया

2 वर्ष पहले खातेगांव शाखा प्रबंधक बनकर आए थे राठौर

—————–
मुलता शाजापुर जिले के रहने वाले नर्मदा प्रसाद राठौर 2 वर्ष पहले खातेगांव वेयरहाउस प्रबंधक के पद पर पदस्थ हुए थे !लोकप्रिय मिलनसार कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में उनकी एक अलग पहचान क्षेत्र में देखी गई थी!अभी हाल ही में परिवार के साथ तीर्थ यात्रा से लौटे थे !आज तक के अवकाश पर थे , लेकिन वह आज ही शुजालपुर से खातेगांव की ओर कार से निकले थे, और खातेगांव पहुंचने के पहले ही उनके साथ यह हादसा हो गया।

नर्मदा स्नान के लिए जाने वाले पैदल यात्रियों का कारवां इसी मार्ग से गुजर रहा है।

———————-
बुधवार को अमावस्या पर्व होने के कारण नेमावर के नर्मदा तक पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का पैदल कारवां इसी मार्ग से होकर गुजर रहा है वही इंदौर बेतूल मार्ग काफी व्यस्ततम मार्ग है राठौर इस मार्ग से परिचित भी है उसके बाद भी उनकी कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाना आश्चर्य की बात है !वहां मौजूद चश्मदीद लोगों का कहना है कि कार की गति तेज थी संभलता दुर्घटना का कारण कार का अनियंत्रित होकर पलट जाना तथा सिर और मुंह में गंभीर चोट लगने के कारण राठौर की मौत का प्रथम दृष्टया कारण सामने आ रहा है!

कार पलट कर उल्टी हो गई उसमें फंसे राठौर को लोगों ने निकाला

———-
चश्मदीद गवाहों का कहना है कि कार की गति तेज थी और अचानक एकदम ब्रेक लगाने की आवाज सुनकर चौंके और वे दौड़कर आए तब तक कार सड़क किनारे से पलटी खाती हुई खेत में जाकर उल्टी गिर गई तत्काल दौड़कर कार को सीधी कर उसमें फंसे राठौर को बाहर निकाला उस दौरान राठौर बेहोशी की हालत में थे तत्काल 100 डायल को बुलाया और उने अस्पताल भेजा गया।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks