बोल बम कावड़ यात्रा निकाली

रूपेश (गब्बर) जायसवाल

Rai Singh Sendhav

पिपरी । जिले की सबसे बड़ी बोल बम कावड़ यात्रा धाराजी घाट से नर्मदा मैया की पूजा अर्चना कर माँ नर्मदा को चुनरी ओढ़ाकर कलशों में जल भर कर रिमझिम बारिश के साथ अपने 23 वे वर्ष में धाराजी घांट से 1100 यात्रियों के साथमाँ हर ह र नर्मदे ,बोलबम ,हर हर महादेव,दीनबंधु दीनानाथ पानी बर्षा भोलानाथ के जयकारों के साथ प्रारम्भ हुय।, यात्र के शुभारंभ पर क्षेत्रीय विधायक पहाड़सिंह कन्नौजे, खातेगांव विधायक आशीष शर्मा, हाटपिपल्या विधायक मनोज चौधरी, उधोगपति नटवर बियाणी, शैलेश होलानी,पोपेंद्रसिंह बग्गा,सितावन मण्डल अध्यक्ष हीरालाल दांगी,जीवनसिंह दांगी,अजय शर्मा, जामसिंह रावत,सतीश दांगी ,अजय कन्नौजे, युवा नेता गोपाल जामले ,पप्पू रावत, विजय शर्मा रूपेश जायसवाल , सन्नी यादव दिलीप चौहान , जगदीश विश्वकर्मा संस्था रंग तरंग इंदौर आदि ने यात्रा को धाराजी में हरी झंडी दिखाकर शुरुवात की।

वही बागली विधयक। धारजी में बागली विधायक कन्नौजे द्वारा कावड़ यात्रीओ को फल विरत कर कावड़ यात्रा मंगलमय हो माँ नर्मदा से कामना की लक्ष्मीनारायण पटेल शुक्रवासा द्वारा फलियारी मिक्चर, देवझिरी में राजेन्द्र गुप्ता टप्पा परिवार द्वार खोपरा पाक, लक्ष्मीनारायण पाटीदार अशोक मेहता द्वारा खिचड़ी,गोस्वामी परिवार, ड़ो,असीम विश्वास, परिवार और टप्पा ग्रामीण जनो द्वारा स्वल्पाहार व चाय, तातुखेड़ी में महाजन परिवार द्वारा चाय ,कुशवाह परिवार द्वारा खिचड़ी, से कावड़ यात्रियों का स्वागत किया।

पीपरी नगर आगमन पर गुप्ता , जायसवाल आदि परिवार ग्रामीण जनो द्वारा कावड़ यात्रिओ का भव्य स्वागत किया गया,सभी कावड़ यात्रियो की भोजन व्यवस्था स्व. रामचन्द्र जी गुप्ता की स्मृति में गुप्ता परिवार द्वारा किया गया । यात्रा संयोजक गिरधर गुप्ता, प्रदीप मेहता, दीपक पंडित,द्वारा कावड़ यात्रियों को अनुशासन पालन के निर्देश दिये गए। यात्रा विश्राम नर्मदा मंदिर पीपरी में कर के पुंजापुरा के लिए रवाना होगी।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks