लापरवाही: करना था राइट साइड कर दिया लेफ्ट साइड का ऑपरेशन

जनसुनवाई में पहुंचा पीड़ित कलेक्टर को की शिकायत
पीड़ित को सिविल सर्जन के साथ जिला अस्पताल भेजा गया…
डॉक्टरों के पैनल करेगी जांच

Rai Singh Sendhav

(दिलीप मिश्रा)। देवास के उज्जैन रोड स्थित अमलतास हॉस्पिटल में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। एक मरीज को सीधे तरफ के अंडाशय में तकलीफ थी और चिकित्सक ने उल्टी तरफ का अंडाशय ऑपरेशन कर निकाल दिया। मरीज की जो समस्या थी उसका निदान तो नहीं हुआ उल्टा उसकी परेशानी और बढ़ गई। पीड़ित मरीज अपनी समस्या लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचा और जनसुनवाई में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

दरअसल देवास के शंकर नगर में रहने वाले भंवर सिंह सोलंकी के सीधे तरफ के अंडकोष में तकलीफ थी जिसे लेकर वह उपचार कराने अमलतास अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उनका अंडकोष निकालने की सलाह दी। भंवर सिंह वहां भर्ती हो गए और अपना ऑपरेशन कराया। ऑपरेशन के बाद वे जैसे ही होश में आए तो उन्होंने देखा की उनका ऑपरेशन गलत कर दिया गया है। चिकित्सक ने उल्टी तरफ का अंडकोष का ऑपरेशन कर डाला। भंवर सिंह का आरोप है कि जब उन्होंने अमलतास के चिकित्सक डॉक्टर संदीप ठाकुर से चर्चा की तो उनका कहना था की उन्होंने सही ऑपरेशन किया है जबकि भंवर सिंह को जो तकलीफ थी वह तो अभी भी यथावत है और उसका दूसरी तरफ का अंडकोष निकाल दिए जाने से और ज्यादा परेशानी बढ़ गई है।
जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराने के बाद देवास एसडीएम एवं प्रशासक जिला अस्पताल प्रदीप कुमार सोनी ने मौके पर मौजूद सिविल सर्जन अतुल पवनीकर को पीड़ित को जिला अस्पताल ले जाकर उसका परीक्षण करने और उपचार करने का कहा गया है।
सिविल सर्जन डॉक्टर अतुल पवनीकर ने बताया कि पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। डॉक्टरों की पैनल इनका परीक्षण करेगी और अपना अभिमत कलेक्टर को सौंपेगी।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks