इंदौर। शहर में राजवाड़ा के पास रामभक्त हनुमान मंदिर में हरियाली अमावस्या पर 11 हजार पान से अनादिकल्पेश्वर महादेव और हनुमान जी का श्रृंगार किया गया। बड़ी संख्या में भक्त यहां दर्शन के लिए पहुंचे। रामभक्त हनुमान मंदिर में भगवान के विशेष श्रृंगार के लिए बहुत प्रसिद्ध है। कोरोना काल के दौरान यहां भगवान हनुमान का डाक्टर के रूप में श्रृंगार किया गया था और उनसे दुनिया को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने की प्रार्थना की गई थी। तब इंटरनेट मीडिया पर रामभक्त हनुमान का श्रृंगार डाक्टर हनुमान के रूप में वायरल हुआ था।
