देवास। अमलतास अस्पताल के लगातार स्वास्थ्य सेवाओं में नये आयाम स्थापित हो रहे हैं। अमलतास अस्पताल को शासन द्वारा नशा मुक्ति केन्द्र की मान्यता मिली है। अस्पताल प्रबंधक विजय जाट ने कहा कि अस्पताल के संस्थापक सुरेशसिंह भदौरिया और चैयरमेन मयंकराजसिंह भदौरिया के प्रयासों से अमलतास अस्पताल को नशा मुक्ति की दिशा में मान्यता प्राप्त हुई है। नशा मुक्ति के लिए आने वाले मरीजों का निःशुल्क ईलाज करने के लिए अमलतास अस्पताल को मान्यता मिली है। इसमें लगभग सभी प्रकार के नशों का ईलाज अस्पताल प्रबंधन द्वारा किया जाएगा।
डॉ. सागर मुद्गल (विशेषज्ञ नशा मुक्ति विभाग) ने जानकारी देते हुए बताया कि अमलतास अस्पताल को नशा मुक्ति केन्द्र की मान्यता मिलने से कई मरीजों को लाभ होगा साथ ही आयुष्मान कार्डधारियों का ईलाज भी यहां किया जा सकेगा। नशा मुक्ति केन्द्र में ईलाज के लिए हमने एक व्यवस्थित समय सारिणी बनाई है जिसमें मरीजों पर सतत मॉनीटरिंग की जाऐगी साथ ही दवाईयों के साथ उन्हें मेडिटेशन आदि से भी ठीक करने के उपाय किये जाएंगे।
