देवास। देवास जिले की ग्रामीण अंचल के साथ-साथ अब देवास शहर भी कोरोना के संक्रमण की चपेट में आता नजर आ रहा है आज देवास शहर के अलग अलग क्षेत्रों से 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस तरह अब तक जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3072 पर पहुंच गई है, वही वर्तमान में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 67 पर पहुंच गया है। रोजाना ही मरीजों का आंकड़ा बढ़ा रहा है। शहर में ना तो लोग फेस मास्क का उपयोग कर रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं पुलिस प्रशासन और नगर निगम का हमला फेस मास्क को लेकर चेकिंग अभियान भी चला रहा है बावजूद इसके लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं।

– आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या- 3072
– जिले मे कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, एक्टीव मरीजो की संख्या- 67
– अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मृत्यु संख्या- 27
कोरोना पाजिटिव केसेस
1 पताः-मिश्रीलाल नगर, देवास ,महिला 22 वर्ष
2 पताः-एमजी रोड, देवास ,महिला 24 वर्ष
3 पताः-एमजी रोड, देवास ,पुरूष 29 वर्ष
4 पताः-मिश्रीलाल नगर, देवास ,महिला 26 वर्ष
5 पताः-राजाराम नगर, देवास ,पुरूष 35 वर्ष
6 पताः-नई आबादी, देवास ,पुरूष 60 वर्ष
7 पताः-न्यू मुखर्जी नगर,देवास ,पुरूष 42 वर्ष
8 पताः-स्टेशन रोड देवास ,पुरूष 54 वर्ष
9 पताः-चामुण्डापुरी, देवास ,महिला 27 वर्ष