देवास। जिले में फिर कोरोना का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। एक बार फिर शहर सहित आसपास के क्षेत्र में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैलता नजर आ रहा है। आज जिले में 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस तरह अब तक जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3045 पर पहुंच गई है, वही वर्तमान में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 48 पर पहुंच गया है। पिछले 3 दिनों से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है बुधवार को 8 गुरुवार को 9 और आज देवास जिले के 15 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शहर में ना तो लोग फेस मास्क का उपयोग कर रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं प्रशासन भी इस तरह गंभीर दिखाई नहीं दे रहा है।

आपको बता दें आज आई कोरोनावायरस रिपोर्ट में देवास के वृद्ध आश्रम से एक 72 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। देवास के अन्य क्षेत्र से दो मेंडकीचक से दो और शहर के आस-पास के गांव में लोगों के कोविड-19 होने की रिपोर्ट आई है।
अब देवास जिला प्रशासन को चाहिए कि देवास शहर में कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए थोड़ा सख्त रवैया अपनाते हुए फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर आ जाना जरूरी हो गया है।
– आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या- 3045
– जिले मे कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, एक्टीव मरीजो की संख्या- 48
– अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मृत्यु संख्या- 27
कोरोना पाजिटिव केसेस
1 पताः-वृदाश्रम, देवास ,महिला 72 वर्ष
2 पताः-कुलाला, देवास ,पुरूष 18 वर्ष
3 पताः-दुर्गा नगर, देवास ,पुरूष 19 वर्ष
4 पताः- देवास ,पुरूष 21 वर्ष
5 पताः-उपडी, देवास ,पुरूष 19 वर्ष
6 पताः-बरखेडी, देवास ,पुरूष 19 वर्ष
7 पताः-राजोदा, देवास ,पुरूष 20 वर्ष
8 पताः- देवास ,पुरूष 19 वर्ष
9 पताः-मेढकीचक, देवास ,पुरूष 20 वर्ष
10 पताः-मेढकीचक, देवास ,पुरूष 18 वर्ष
11 पताः-धुध्लाई, देवास ,पुरूष 18 वर्ष
12 पताः-रंधनखेडी ,देवास ,पुरूष 21 वर्ष
13 पताः-बालगढ, देवास ,पुरूष 18 वर्ष
14 पताः-सवरसी देवास ,पुरूष 20 वर्ष
15 पताः-कंदरिया देवास ,पुरूष 19 वर्ष