बड़वानी (नरेंद्र तिवारी)। कलेक्टर एव जिला दंडाधिकारी शिवराज वर्मा ने 7 मार्च को जारी अपने आदेश में कोरोना के मद्देनजर सम्पूर्ण जिले में भगोरिया हाट पर लगाये प्रतिबन्ध को निरस्त कर दिया है।
अब बड़वानी जिले में भगोरिया हाट पूर्व की तरह लग सकेंगे जिला कलेक्टर द्वारा 6 मार्च को जारी आदेश में सम्पूर्ण बड़वानी जिले में लगने वाले भगोरिया हाट बाजारों पर कोरोना के मद्देनजर लगाए प्रतिबन्ध को 7 मार्च को जारी आदेश के माध्यम से निरस्त कर दिया गया। इस आदिवासी अंचल में भगोरिया एक पारंपरिक पर्व है। इस पर्व पर आदिवासी समुदाय हाट बाजारों में लगने वाले मेलो का आनन्द लेने हेतु बड़ी संख्या में भीड़ के रूप में एकत्रित होतें है।

They’re globally connected, ensuring the best patient care.
can you buy cheap lisinopril
Quick turnaround on all my prescriptions.