कन्नौद। जिला रोजगार कार्यालय एवं मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन देवास के द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए शनिवार को जनपद स्तरीय रोजगार मेला जनपद पंचायत सभागृह में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया गया जिला रोजगार अधिकारी व्ही.एस. चौहान ने बताया मेले मे 238 युवाओ का पंजीयन किया गया एंव मेले मे उपस्थित 7 कंपनियो द्वारा 149 युवाओ का प्राथमिक चयन कर मेला स्थल पर 45 युवाओ को आफरलेटर वितरित किए गए एंव 62 युवाओ का बीपीओ, रिटेल,सुरझा गार्ड आदि के प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया। रोजगार मेला में जिला प्रबंधन कौशल उन्नयन रीना भदोरिया, रोजगार अकाउंटेंट एस.यू.कुरेशी विकासखंड से रेखा मोरे आदि की मुख्य भूमिका रही
