कन्नौद । इंदौर- बैतूल नेशनल हाईवे पर फिर एक बार दो ट्राले की आमने-सामने टक्कर में चालक हुआ मौत का शिकार पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार करीब 11 बजे कलवार घाट पर इंदौर की तरफ जा रहे गुजरात पासिंग ट्राला जीजे 18 बीटी 2925 की टक्कर सामने से आ रहे ट्राला एमपी 09 एचएफ 8248 की आपस में भिड़ंत हो गई दुर्घटना में इंदौर की तरफ जा रहे गुजरात पाशिंग ट्राले का चालक राजेशसिंह पिता उदयसिंह उम्र 43 वर्ष निवासी लोरीगढ़ जिला रीवा की मौत हो गई दुर्घटना के बाद नेशनल हाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया कन्नौद थाना प्रभारी महेंद्रसिंह परमार बल के साथ मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया एवं चालक को ट्राले से निकालकर सिविल अस्पताल कन्नौद पहुंचाया पीएम हुआ पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया!
